Search
Close this search box.

ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

Share:

बैठक में मौजूद एसडीपीओ, नगर सभापति व अन्य

आगामी मुहर्रम त्योहार के दौरान आपसी प्रेम, सदभाव, भाईचारा, शांति व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के उद्येश्य से सदर थाना परिसर में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य लोगों व मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।

एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने एवं आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ताजिया कार्यक्रम के दौरान किसी भी धर्म की भावना को ठेस नहीं पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया। मुहर्रम जुलूस को लेकर निर्गत लाइसेंस में बताये गये सभी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य रहेगा। सभी लोगों से मुहर्रम के दौरान शांति व विधि व्यवस्था को बहाल रखने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सकारात्मक सहयोग करने की अपेक्षा की। साथ ही कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या शांति व्यवस्था भंग होने का प्रयास करने वालों की तुरंत सूचना थाना को देंताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार आपत्तिजनक गतिविधि करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news