थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र में व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।बुधवार को व्यापारी का शव मकान के पीछे पड़े होने से सनसनी दौड़ गई। थाना मऊदरवाजा के ग्राम बैजू नगला के मूल निवासी रामसेवक वर्मा(70) की पत्नी की 20 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी।
पत्नी की मौत के बाद उन्होंने हथियापुर में सरल दुबे पेट्रोल पंप वाली गली में विशाल भवन बनवाकर विकास टेंट हाउस खोला है। रामसेवक के तीनों पुत्र गांव में रहते हैं। टेंट हाउस में अकेले रहने वाले रामसेवक बीती रात छत पर लेटे थे। प्रयास करके लोग किसी तरह छत पर पहुंच गए। जिन्होंने लाठी डंडा एवं सरिया से जबरदस्त प्रहार करके रामसेवक को मार डाला। उनके शव को भवन के पीछे खाली जगह में फेंक कर चले गए।
पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार सुबह रामसेवक के आवास का गेट खटखटाया, काफी देर तक गेट न खुलने पर उसने रामसेवक के बेटे अवनीश को जानकारी दी। अवधेश ने पिता को फोन लगाया, घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठा। तब अवनीश अनहोनी घटना की आशंका में तुरंत ही मकान पर पहुंचा। उसने भी काफी देर गेट खुलवाने के लिए पिता को आवाजें लगाईं। हताश हो जाने पर अवनीश मकान के पीछे से आवाज लगाने के लिए गया।
वहां पिता के लहूलुहान शव को देख कर अवनीश को गहरा सदमा लगा। सीओ, थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने रामसेवक बर्मा की हत्या के साक्ष्य जुटाए। बताया गया की पीट-पीट कर रामसेवक के दोनों पैर हाथ एवं मुंह की हड्डी तोड़ी गई। लोगों का कहना है कि भले इंसान सेवक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। सभी लोग रामसेवक की काफी क्रूरता से की गई हत्या की वजह जानना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव