वाराणसी एयरपोर्ट से मंगलवार को 62 यात्रियों ने दिल्ली तक पेपरलेस डीजी यात्रा की। इंडिगो एयरलाइंस के चयनित विमानों में सात अगस्त तक डीजी यात्रा का ट्रायल चल रहा है।
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा का ट्रायल शुरू हो गया है। पहले दिन मंगलवार को 62 यात्रियों ने दिल्ली तक पेपरलेस डीजी यात्रा का लाभ उठाया। टर्मिनल भवन के बाहर प्रस्थान द्वार डी-2 पर लगाए गए डीजी यात्रा संबंधित उपकरणों पर यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद टर्मिनल भवन में पहुंचे, जहां यात्रियों को प्रवेश दिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के चयनित विमानों में सात अगस्त तक डीजी यात्रा का ट्रायल चल रहा है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल के अनुसार यह ट्रायल सफल रहा तो 15 अगस्त से एयरपोर्ट पर संचालित सभी विमान के यात्रियों के लिए डीजी यात्रा की शुरुआत कर दी जाएगी।
मोबाइल से भी कर सकते है डीजी यात्रा का पंजीकरण
एयरपोर्ट पर लगे डीजी यात्रा से संबंधित क्यूयार बार कोड को पहली बार यात्री को अपने मोबाइल से स्कैन करना पड़ेगा। बार कोड स्कैन होते ही डीजी यात्रा संबंधित एप्लीकेशन अपलोड होगा और यात्री अपने मोबाइल से पंजीकरण कर सकेगा। यात्री को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड लिंक करने के बाद वैक्सीनेशन का विवरण अपलोड करना होगा। बोर्डिंग पास या टिकट पर छपा बारकोड को एप्लीकेशन से स्कैन के बाद यात्रा विवरण डीजी एप्लीकेशन में स्वत: स्टोर हो जाएगा। मशीन के कैमरे के जरिए यात्री का आई स्कैन के बाद गेट खुलेगा और यात्री टर्मिनल भवन में प्रवेश कर जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव
