औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की समय सीमा 27 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है। मुंबई विभाग की विभिन्न आईटीआई में 20 हजार 184 सीटों के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी मुंबई उपनगर जिले के व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप दुर्गे ने दी है।
मुंबई विभाग के 7 जिलों में 67 सरकारी आईटीआई हैं, जिनमें 49 सामान्य आईटीआई, महिलाओं के लिए 3 आईटीआई, 10 आदिवासी आईटीआई, 2 अल्पसंख्यक आईटीआई, 3 आदिवासी आश्रम स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई विभाग में 39 निजी आईटीआई हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया सरकारी और निजी आईटीआई में 20 हजार 184 सीटों के लिए लागू की जा रही है। विभिन्न व्यावसायिक प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों के साथ पेशे के पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी विभाग की वेबसाइट www.dvet.admission.gov.in पर उपलब्ध है।
विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 राउंड में पूरी की जाएगी। आईटीआई में सभी पाठ्यक्रमों के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 30 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। साथ ही विभाग के 2 अल्पसंख्यक आईटीआई में अल्पसंख्यक समूहों के लिए 70 प्रतिशत सीटें उपलब्ध हैं। आदिवासी समूहों के लिए 10 संस्थानों में 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं।
आशा खबर / शिखा यादव