जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 570 श्रद्धालुओं का एक जत्था मंगलवार सुबह अमरनाथ यात्रा पर रवाना हो गया। इसी बीच एक दिन मौसम खराब रहने के चलते बालटाल तथा पहलगाम से पवित्र गुफा तक की यात्रा को एक दिन के अंतराल के बाद फिर शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार सुबह बालटाल तथा पहलगाम मार्गों के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ की यात्रा के लिए 570 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना हो गया। सुबह चार बजे से पहले रवाना हुए इस जत्थे में 354 पुरूष, 194 महिलाएं, 8 बच्चे तथा 14 साधु शामिल थे। यह सभी श्रद्धालु कुल 21 वाहनों में सवार होकर जम्मू से निकले। आज रवाना हुए जत्थे के साथ ही अभी तक जम्मू के आधार शिविर से 1,55,647 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जा चुके हैं।
वहीं, घाटी में खराब मौसम के कारण बालटाल तथा नुनवान आधार शिविरों से अमरनाथ की पवित्र गुफा तक की यात्रा एक दिन बंद रहने के बाद एक बार फिर मंगलवार सुबह शुरू कर दी गई। आज सुबह श्रद्धालुओं को बालटाल तथा पहलगाम मार्गों से पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया।
इसी बीच मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।