हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में भर्तियां जारी हैं। सरकारी नौकरियों और सरकारी रिजल्ट के बारे में आपको जानकारी देने के लिए हम लेकर आए हैं यह लाइव ब्लॉग, जहां आपको हर छोटी बड़ी भर्तियों और रिजल्ट की जानकारी मिलेगी।
सरकारी नौकरी रिजल्ट अपडेट: JKPSC Recruitment 2022
Govt Jobs : JKPSC Recruitment 2022
Results Jobs Live : JKPSC Recruitment 2022
Sarkari Naukri : रिक्तियों के लिए आवेदन करने के चरण
- सबसे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
- अब प्रोफाइल बनाने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म को पूरा करें।
- पोर्टल पर लॉग इन करें और योग्यतानुसार इच्छुक पद के लिए आवेदन करें।
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
सरकारी नौकरी: की चयन प्रक्रिया
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की चयन टियर वन / टू टियर परीक्षा योजना और जहां कहीं लागू हो, स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
Govt Job Live : रिक्तियों का विवरण
- मैनेजर (अकाउंट्स)- 2
- उप प्रबंधक (लेखा) – 18
- जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर- 7
- असिस्टेंट स्टोर कीपर- 5
- स्टोर अटेंडेंट- 6
- लेखाकार- 1
- टेलर मास्टर- 1
- प्रकाशन सहायक- 1
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)- 364
- प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)- 142
Govt Jobs 2022 : आवेदन शुल्क
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की उम्मीदवारों को 100 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों को छूट दी गई है।
Sarkari Naukri 2022: ऐसे करें आवेदन
दिल्ली के एनसीटी के उम्मीदवार 27 अगस्त तक डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती विज्ञापन/ अधिसूचना वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।
Sarkari Naukri: डीएसएसएसबी ने निकाली भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सरकार के तहत विभिन्न विभागों / स्थानीय / स्वायत्त निकायों के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Sarkari Naukri Live: कैसे होगा चयन?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में 480 अंकों के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सवालों को सॉलव करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
Sarkari Naukri 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाल उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ में बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।
सरकारी नौकरी: इतने पदों पर होगी भर्ती
पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) ग्रुप-बी भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 30 निर्धारित की गई है। बता दें कि यह भर्ती पंजाब सरकार के आवास और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत की जा रही है।
Sarkari Naukri Live: इस तारीख तक कर लें आवेदन
पंजाब पीएससी की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त निर्धारित की है।
Govt Job Live: ऐसे करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं और अपना आवेदन भी कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग में भर्ती
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) के पदों पर भर्ती जारी की है और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनाइन ही होंगे।