अमृत महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। वाराणसी के मंडलीय सभागार में लाभार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है।
अमृत महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में रिहर्सल हुआ। ग्रैंड फिनाले शनिवार को दिन में 11 बजे मंडलीय सभागार में होगा।
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी बिजली योजनाओं के लाभार्थियों से आईपीडीएस लागू होने के बाद हुए बदलाव पर बातचीत कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल के मुताबिक, एक ग्रिड एक नेशन के तहत बिजली सुधार मेें आंदोलनकारी बदलाव हुए हैं।
एक ग्रिड एक नेशन सुविधा लागू होने पर बिजली कटौती और लो वोल्टेज से होने वाली ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। अब सरप्लस बिजली एक ग्रिड से दूसरे को भेजने में सुविधा होगी। कहीं मांग बढ़ने पर दूसरी जगह की अतिरिक्त बिजली भेज दी जाएगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पीएमओ को पांच नाम भेजे थे जिसे स्वीकृति मिल गई है।