Search
Close this search box.

हरियाली तीज हो या रक्षाबंधन का त्योहार, अपनों का मुंह मीठा करवाएं राजस्थानी मलाई घेवर के साथ

Share:

Ghewar Sweet food stock image. Image of halwa, mithai - 105555449

भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। ऐसे में कुछ ही दिनों में हरियाली तीज और रक्षाबंधन का त्योहार भी दस्तक देने वाला है। इन दोनों ही त्योहारों पर घर पर तरह-तरह के व्यंजन और मिठाईयां बनाई जाती हैं। अगर आप भी इस दिन को खास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर रेसिपी ढूंढ रही हैं तो ट्राई करें राजस्थानी मलाई घेवर की यह टेस्टी रेसिपी।

राजस्थानी मलाई घेवर बनाने के लिए सामग्री- 
-पानी डेढ़ लीटर
-दूध 1 लीटर
-मैदा 500 ग्राम
-घी 150 ग्राम
-चीनी 50 ग्राम
-इलायची पाउडर 5 ग्राम
-केसर 1 ग्राम
-सजाने के लिए

Ghewar Sweet food Stock Photo | Adobe Stock
-बादाम 20 ग्राम (कटे हुए)
-काजू 20 ग्राम (कटे हुए)
-खरबूजे का बीज 10 ग्राम
-चीनी 500 ग्राम
-पानी 250 मिली लीटर
-घी 3 कप
-चुटकी भर केसर

Ghewar Sweet Food Stock Photo - Download Image Now - Afternoon Tea, Baked,  Celebration - iStock

राजस्थानी मलाई घेवर बनाने की विधि- 
– गहरे बर्तन में घी गर्म करें। फिर इसमें बर्फ डालकर घी को ठंडा कर दें। ऐसा करने से घी में मौजूद गंदगी ऊपर आ जाएगी और साफ शुद्ध घी बर्तन के तली में चला जाएगा। अब मैदे में घी को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर पानी डालकर स्मूथ बैटर तैयार कर लें।
– फिर से घी गर्म करें और एक गोल मोल्ड को घी के बर्तन में बीचों बीच रखकर बैटर को उसमें डालें और सुनहरा होने तक फ्राई करें।
– अब चीनी की चाशनी बनाएं। पानी गर्म करें और उसमें चीनी डालकर पूरी तरह से घोल लें।
– फ्राई किए हुए घेवर को चीनी की चाशनी में डाल दें और फिर निकाल लें।

Premium Photo | Popular and traditional indian rajasthani sweet item  dessert called ghevar or ghewar

– मलाई बनाने के लिए दूध गर्म करें और उसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालें और तब तक गर्म करें जब तक दूध आधा न हो जाए। दूध को ठंडा होने दें ताकि वह गाढ़ा हो जाए।
– तैयार मलाई को घेवर के ऊपर डालें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।.

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news