पटना जिले के फुलवारीशरीफ मे पीएफआई टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआईए की टीम गुरुवार सुबह बिहार के कई जिलों में छापेमारी करने पहुंचीं। एनआईए की टीम मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना जिले में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी।इस क्रम मे मोतिहारी जिले के चकिया में गुरुवार सुबह एनआईए की टीम भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ पहुंची।जहां रेयाज मॉरूफ के कुंअवा वार्ड 13 स्थित घर पर घंटो छापेमारी की गई।
बताया जा रहा है कि रेयाज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राज्य सचिव है।साथ ही इस संगठन का मास्टर ट्रेनर भी है।गत साल इसके द्धारा ही चकिया के गांधी मैदान मे एक ट्रेनिंग कैंप का संचालन किया गया था।लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची एनआईए की टीम के साथ जांच दल में कई अधिकारी शामिल रहे।आज तड़के सुबह से चल रही छापेमारी की सूचना के बाद रेयाज के घर के बाहर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार उस समय घर पर रियाज की माँ और भाई मौजूद थे,जिनसे एनआईए के अधिकारियो ने घंटो पूछताछ कर उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।अभी तक छापेमारी में किसी भी गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है।
आशा खबर / शिखा यादव