लखनऊ के एक इलाके में हैवान बने एक पिता ने मासूम की निर्ममता से हत्या करने के बाद एक गड्ढे में दफना दिया।
दुबग्गा के सैदपुर गांव में छह माह की मासूम की हत्या कर दी गई। वारदात 25 जुलाई की है। आरोप है कि वारदात को अंजाम देकर पिता और सौतेली मां ने शव को दफना दिया। पहली पत्नी व मासूम की मां ने दुबग्गा थाने में केस दर्ज कराया। एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने कब्र खोदवाकर शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम आई रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। एडीसीपी ने रिपोर्ट के आधार पर पिता व सौतेली मां को गिरफ्तार करवा लिया है।
सैदपुर गांव निवासी संजय रावत ने चार साल पहले काकोरी के लाधौसी गांव निवासी प्रमिला रावत से शादी की थी। प्रमिला से दो साल की बेटी सृष्टि है। दहेज की मांग को लेकर दोनों में विवाद होता था जिसके कारण एक साल से प्रमिला अपने मायके में रहती थी। मायके में ही प्रमिला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था जो करीब छह माह की हो गई थी। उसका नाम मिष्टी था। ग्रामीणों के मुताबिक, पहली पत्नी के मायके में रहते हुए संजय ने प्रेम प्रसंग के चलते करीब 15 दिन पूर्व उन्नाव के हसनगंज निवासी मीना से दूसरी शादी कर ली। इसे लेकर विवाद चल रहा था। गत 21 जुलाई को दुबग्गा पुलिस ने थाने पर दोनों के बीच का विवाद निपटाया था।
पंचायत में तय हुआ कि दोनों बेटी सृष्टि व मिष्टी पिता संजय रावत के पास रहेंगी। दोनों बच्चों को संजय के सुपुर्द कर पहली पत्नी प्रमिला मायके चली गई। संजय, दूसरी पत्नी मीना व दोनों बेटियों के साथ अपने घर पर रह रहा था। सोमवार को संजय ने ग्रामीणों को बताया कि छह माह की बेटी मिष्टी बीमार थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। संजय ने सोमवार रात उसका अंतिम संस्कार गांव में ही श्मशान में कर दिया। खबर सुनकर प्रमिला को संदेह हुआ। प्रमिला मंगलवार को दुबग्गा थाने गई जहां उसने हत्या का आरोप लगाते हुए पति संजय व उसकी दूसरी पत्नी मीना के खिलाफ तहरीर दी। प्रमिला ने संजय व मीना पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरोप है कि प्रमिला ने संजय, मीना के अलावा सास व ननद के नाम भी तहरीर में दिए थे लेकिन पुलिस ने सास व ननद का नाम हटवाकर केस दर्ज किया है।
दो दिन बाद कब्र खोदकर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, हत्या की पुष्टि
एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, केस दर्ज होने के बाद एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार से मौके पर जाकर कब्र खोदवाने का आदेश दिया गया। बुधवार को एसीपी ने कब्र को खुदवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी के मुताबिक, देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई। मासूम मिष्टी के सिर की हड्डियां टूटी थीं। आशंका है कि उसे पटककर मारा गया है। पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।