Search
Close this search box.

हैलो भैया आज हमारा अंतिम दिन है: हम लोग मरने जा रहे हैं…जेई ने खुदकुशी से पहले किया था परिचित को फोन

Share:

Lucknow Suicide case

हेलो भैया हम शैलेंद्र बोल रहे हैं…। भैया आज हमारा अंतिम दिन है…। हम लोग मरने जा रहे हैं…। यह बात जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले सिंचाई विभाग के नलकूप विंग के जेई शैलेंद्र कुमार ने अपने कृषि विभाग में तैनात दोस्त जगन्नाथ शर्मा से सुबह करीब 9.15 बजे मोबाइल पर कॉल कर कही। अभी जगन्नाथ कुछ समझ पाते कि तभी कॉल कट गई। फिर शैलेंद्र कुमार ने पत्नी गीता व बेटी प्राची के साथ कीटनाशक मिला पेस्ट्री खा लिया। जगन्नाथ ने अपने व शैलेंद्र के परिचितों को कॉल कर वहां पहुंचने को कहा। सूचना मिलने पर वहां राजेश नाम का युवक पहुंचा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जगन्नाथ ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। शैलेंद्र ने चार लोगों पर पैसों को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

मृतक का फाइल फोटो

खुदकुशी से पहले शैलेंद्र ने जहां अपने दोस्त व कृषि विभाग में तैनात जगन्नाथ शर्मा को कॉल किया तो वहीं पत्नी ने घर से कुछ दूर रहने वाले प्रदीप को कॉल किया। प्रदीप के मोबाइल पर जब शैलेंद्र की पत्नी ने कॉल गया तो वह नहा रहे थे।

Lucknow Suicide case

प्रदीप ने बाथरूम से निकलने के बाद कॉल किया तो दो बार रिसीव नहीं हुआ। तीसरी बार में गीता ने कॉल रिसीव किया तो सिर्फ इतना ही कहा कि भैया आप घर आ जाइए कुछ जरूरी है…। इसके बाद कॉल कट गई। प्रदीप उनके घर पहुंचे तो वहां पर पुलिस पहुंच चुकी थी।

Lucknow Suicide case

प्रदीप के मुताबिक, रात में दोनों साथ थे। काफी देर तक घर में बैठे रहे। इसके बाद दोनों रात करीब 11 बजे तक सड़क पर टहल रहे थे। लेकिन बातचीत से ऐसा नहीं लगा कि शैलेंद्र परेशान है या वह कुछ इस तरह का कदम उठा सकता है।

Lucknow Suicide case

जगन्नाथ ने कई परिचितों को कॉल कर भेजा
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जगन्नाथ ने बताया कि शैलेंद्र के फोन आने के बाद उन्होंने आनन-फानन कई लोगों को कॉल किया। उन्होंने सुल्तानपुर गांव निवासी राजेश को तुरंत भेजा। राजेश ने शैलेंद्र के घर पहुंचकर जगन्नाथ को पूरी बात बताई। जगन्नाथ ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

Lucknow Suicide case

इसके बाद करीब 9.43 बजे कंट्रोल रूम से जानकीपुरम थाने में सूचना दी गई। जगन्नाथ के मुताबिक, वह शैलेंद्र की बात सुनकर उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन शैलेंद्र फफक पड़ा। वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख सका। जगन्नाथ ने कहा कि वह पहुंच रहे है, कुछ गलत न करें।

विलाप करते परिजन

लखनऊ के जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में जेई शैलेंद्र कुमार (42) ने अपनी पत्नी गीता (40) और बेटी प्राची (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू किया।

मौके पर जमा लोग

घर के अंदर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें करोड़ों रुपये बाजार में लोगों द्वारा फंसाने की बात सामने आई है। चार लोगों पर मृतक जेई ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस इस बिंदु पर पड़ताल कर रही है। वहीं चारों को हिरासत में लेने के लिए दबिश दे रही है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news