Search
Close this search box.

सावन में भगवान शिव को लगाएं केसरिया पेड़े का भोग, नोट करें प्रसाद की ये Recipe

Share:

Buy Gopala Kesar Peda Online at Best Price of Rs 175 - bigbasketसावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है। इस पूरे महीने भोलेबाबा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा और उपवास रखते हैं। पूजा करते समय भगवान शिव को भोग लगाने के लिए कई तरह का प्रसाद बनाया जाता है। अगर आप भी प्रसाद के लिए कुछ अच्छा सा बनाने की सोच रहे हैं तो ट्राई करें केसरिया पेड़े। आइए जान लेते हैं क्या है इसकी रेसिपी।

Dadu's Sweets- Buy Kesar Peda Online from Delicious Khova Sweets

केसरिया पेड़ा बनाने के सामाग्री- 
-1 लीटर दूध
-1 कप मिल्क पाउडर
-आधा कप चीनी या बूरा
-1 चम्मच देसी घी
-आधा चम्मच हरी इलायची का पाउडर
-केसर
-बारीक कटा पिस्ता
-बारीक कटा बादाम

Kesar Peda by Rusbury | Gift Kesar Peda Online | Buy Now - HalfCute

केसरिया पेड़ा बनाने का तरीका-
केसरिया पेड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में एक चम्मच घी गर्म करके उसमें दूध उबाल लें। दूध उबालने के बाद इसमें मिल्क पाउडर डालकर मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं। पेड़े बनाने के लिए हमेशा भारी तले वाली कड़ाही का इस्तेमाल करें। वरना दूध उबलते समय जल या बर्तन में नीचे लग सकता है।

Kesar Peda – Shreem Sweets and Bakery | Thanjavur | Tamilnadu | India.

अब एक पैन में दूध अलग से उबालकर उसमें केसर के कुछ धागों को भिगोने के लिए रख दें। अब केसर वाले दूध को कड़ाही वाले दूध में डालें। उसमें इलाइची पाउडर डालकर मिश्रण गाढ़ा होने दें। जब ये मिश्रण कड़ाही में चिपकना बंद हो जाए तब उसे कड़ाही से निकाल कर एक थाली में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इससे पेड़े या बर्फी बनाने शुरू करें। पेड़े बनने के बाद ऊपर से बारीक कटा बादाम-पिस्ता गर्निश करें।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news