सामाजिक कार्यों को जारी रखते हुए मुंबई से आई 11वीं कक्षा की छात्रा यशवी अग्रवाल ने कठुआ के मेहताबपुर स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के बच्चों में पाठयसामग्री सहित अन्य सामान वितरित कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ने का संदेश दिया है।
स्कूल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में यह सामग्री वितरित की गई। इस दौरान बच्चों के साथ खेल मनोरंजन आदि भी किया गया। स्कूल के प्राचार्य राजीव शर्मा, छात्रा के दादा एवं समाज सेवी प्रदीप अग्रवाल, दादी मंजू अग्रवाल सहित अन्य भी मौजूद रहे। यशवी ने इस दौरान स्कूली बच्चों को कोविड 19 महामारी के साथ साथ युवतियों को महिला सशक्तिकरण ,शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ने सहित अन्य विषयों को लेकर भी जागरूक किया। यशवी ने बताया कि वे मुंबई की रहने वाली है और 11वीं की छात्रा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले वे मुंबई में भी कई स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम कर चुकी है। इस बार उन्होंने कठुआ जिला का मेहताबपुर का मिडिल स्कूल चिन्हित किया था। जिसमें स्कूली बच्चों को विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को लेकर इस तरह के अभियान भविष्य में भी अपने परिजनों के सहयोग से जारी रखेगी।
वहीं स्कूल के प्राचार्य राजीव शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यों के चलते यहां 11वीं की छात्रा और उनके परिजनों ने विशेष तौर पर पहुंचकर स्कूली बच्चों का हौंसला शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हो, इससे बच्चों का हौंसला बढ़ता है। इस तरह के आयोजनों के लिए स्कूल प्रबंधन भी अपना सहयोग भविष्य में देगा।
आशा खबर / शिखा यादव