Search
Close this search box.

कुशीनगर पुलिस के कार्यों के मूल्यांकन में महिला थाना अव्वल

Share:

कुशीनगर पुलिस के कार्यों का हुआ मूल्यांकन,महिला थाना अव्वल

-पब्लिक अप्रूबल रेटिंग के तहत एडीजी ने कराई वोटिंग, 7670 लोगों ने दिया फीडबैक

अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा कराये गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग व सर्वेक्षण में कुशीनगर जनपद का महिला थाना अव्वल आया है। दूसरा स्थान हाटा कोतवाली तथा तीसरा स्थान थाना रामकोला को मिला है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि एडीजी द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों प्रथम सूचना रिपोर्ट व एनसीआर के सम्बन्ध में वोटिंग कराई गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद को डायरेक्ट पोल पर 2585, ट्वीटर पोल पर 2055, वादियों द्वारा पंजीकृत कराए गए एफआईआर व एनसीआर पर 411, पासपोर्ट और चरित्र प्रमाणपत्र में 893 व आईजीआरएस में 1726 व्यक्ति ने फीड बैक दिया, कुल 7670 व्यक्तियों द्वारा अपना अपना फीड बैक दिया गया। मूल्यांकन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके महिला थाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार क्रमशः दूसरे स्थान पर थाना हाटा, तीसरे स्थान पर थाना रामकोला रहा। 04. थाना विशुनपुरा, 05. थाना पटहेरवा, 06. सेवरही, 07. नेबुआ नौरंगिया, 08. कप्तानगंज, 09. हनुमानगंज, 10. जटहां बाजार, 11. खड्डा, 12. कसया, 13. तरयासुजान, 14. अहिरौली बाजार, 15. को0पडरौना, 16. तुर्कपट्टी, 17. कुबेरस्थान, 18. बरवापट्टी स्थान प्राप्त किये।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news