अवादा फाउंडेशन ने युवा छात्रों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उत्कृष्ट शिक्षा अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसके पहले चरण में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक ऋषिकेश के 10 स्कूलों में इसका शुभारंभ किया जाएगा।
यह जानकारी मंगलवार को नवादा संस्था की सदस्य रीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसके अंतर्गत छात्रों की अध्ययन क्षमता में वृद्धि किए जाने के साथ ही अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से जीवन में किस प्रकार से खुश रहकर अपने कार्यों में सफल हो सकते हैं।
रीतू पटवारी का कहना था कि उनके कार्यक्रम का पूरा फोकस नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा के माध्यम से एक सशक्त सकारात्मक दृष्टिकोण और सीखने के माहौल का निर्माण करने पर रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे सकारात्मकता से जीवन कैसे जी सकते हैं और वह अपने आत्मसम्मान की पहचान कर कैसे आत्म विश्वास अपने में ला सकते हैं। एक अच्छा छात्र सफल और खुश इंसान बनने के लिए क्या-क्या कर सकता है। इसके प्रति उनको जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान को विशेष रूप से छात्रों के लिए इस तरह से तैयार किया गया है, कि वह अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचान सकें और अपने दिमाग को संतुलित रखकर नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के साथ सामंजस्य बिठाकर अपना श्रेष्ठ व्यक्तित्व विकसित कर सकें। इसके अंतर्गत शिक्षकों को रचनात्मक विधियों से अध्यापन के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे वह विद्यार्थियों के जीवन को परिवर्तित कर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर सकेंगे।
इस दौरान संस्था की सदस्य डा. छवि और अंंकिता भी मौजूद थीं।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा