Search
Close this search box.

तेलुगू भाष्यायी राज्यों थम नहीं रही आसमानी आफत, फिर धुआंधार बरसे बादल ..

Share:

Nagpur Rains | थम नहीं रही आसमानी आफत, दोपहर को फिर धुआंधार बरसे बादल |  Navabharat (नवभारत)

।थोड़ी राहत के बाद बादल फिर बरसने को तैयार हैं। मौसम विभाग ने आंध्र और तेलंगाना राज्य भर में न केवल कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, बल्कि येल्लो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

तेलंगाना राज्य के लिए मौसम विभाग ने आदिलाबाद, कोमरम भीम आसिफाबाद, मंचिरियाल, निर्मल, निजामाबाद, जगित्याल, राजन्ना सिरसिल्ला, करीमनगर, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोत्तागुडेम, खम्मम तथा पेद्दापल्ली जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने सोमवार देर रात को जारी अपने बुलेटिन में कहा कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। दूसरी ओर नलगोंडा के कनागल में सबसे अधिक 42 मिमी, घनपुर में 41 मिमी और कोडंडापुरम जल संयंत्र में 37.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

राज्य में औसत बारिश 6.9 मिलीमीटर रही, जबकि सामान्य बारिश 7.3 मिलीमीटर थी। 1 जून से 25 जुलाई तक राज्य की औसत संचयी वर्षा 648.8 मिमी थी।

कोत़ागुडेम जिले के भद्राचलम में गोदावरी नदी के कारण क्षेत्र मैं एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और सोमवार श्याम को यह पहले चेतावनी स्तर को पार कर गया। सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार दोपहर 12 बजे 9.80 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर 43.60 फीट था। जल स्तर पहले चेतावनी स्तर से ऊपर स्थिर रहा और शाम 6 बजे 9.55 लाख क्यूसेक के साथ जल स्तर 43.50 फीट पर था। नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण यह फिर से बढ़ गया अधिकारियों ने कहा कि अगर बारिश जारी रहती है तो जल स्तर में और वृद्धि होने की उम्मीद है।इस बीच

पिछले 24 घंटों के दौरान कोतागुडेम जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई। चेरला मंडल में 6.2 सेंटीमीटर, पिनापका में 5.9 सेंटीमीटर, मनुगुर में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि टेकुलापल्ली और भद्राचलम दोनों मंडलों में 2.6 सेंटीमीटर बारिश हुई।

अन्य तेलुगू भाषाई राज्य आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कतरा अभी तक नही टला है। कल देर रात आंध्र प्रदेश सचिवालय अमरावती से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की आंध्र में सात लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमडीएमए) ने कल इस की जानकारी दी। एसडीएमए ने बताया कि कोनासीमा जिले में पांच लोगों तथा एवं एलुरु और पश्चिम गोदावरी जिले में एक-एक व्यक्ति को मौत हुई। इनमें से ज्यादातर की जान उफनती नदी में डूब जाने से हुई। इन सभी के परिवारों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी गयी है। इस बीच सोमवार शाम तक डोवालेस्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में

के बाढ़ के पानी की मात्रा बढ़कर 8.33 लाख क्यूसेक पर पहुँच गई है।

जल संसाधन विभाग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को नदी में पानी का प्रवाह बढ़ने की स्थिति में जरूरी कदम के लिए चौकस रहने को कहा गया है। पिछले 12 दिनों से सबसे अधिक प्रभावित मंडलों में एक कुकुनूर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक-एक टीम राहत अभियान के लिए अभी भी तैनात है।

मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी आज मंगलवार को बाढ़ प्रभावित कोनासीन जिले में जायेंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के विज्ञप्ति के अनुसार वह जिले में कुछ गांवों में जाएंगे तथा राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री बाद में राजमहेंद्रवरम जाएंगे और संपूर्ण स्थिति पर एक समीक्षा बैठक करेंगे।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news