लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही दिन के 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
एक बार के स्थगन के बाद 11.45 बजे सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई। पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू की। इस बीच द्रविण मुनेत्र कषगम (डीएमके) के सदस्य आसन के बीच आकर नारेबाजी करने लगे। वे कांग्रेस सदस्यों के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
पीठासीन अधिकारी ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को वापस सीट पर जाने को कहा, किन्तु उन्होंने अनसुना कर दिया। सदन में शोरगुल के बीच ही प्रश्नकाल जारी रहा। इस बीच डीएमके सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। एनसीपी सदस्य भी उनके साथ सदन की कार्यवाही छोड़ बहिर्गमन कर गए।
पीठासीन अधिकारी ने प्रश्नकाल पूरा होने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की कार्यवाही पूरी करने के बाद सदन में शून्यकाल की घोषणा की। इस बीच डीएम के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। सदन में हंगामा बढ़ता देख अग्रवाल ने कार्यवाही भोजनावकाश 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल