बेगूसराय में अनियंत्रित वाहनों का कहर लगातार जारी है। सोमवार की रात भी तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन से कुचलकर एक रेलकर्मी की मौत हो गई। घटना गढ़हरा रेलवे यार्ड स्थित रेलवे इंटर कॉलेज के समीप की है। मृतक की पहचान बरौनी रेलवे कैरेज डिपो में टेक्निशियन पद कार्यरत मोहन कुमार शर्मा के रूप में हुई है।
मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए परिजन मनोज कुमार शर्मा ने घटना के संबंध में बताया कि नारायण शर्मा का पुत्र मोहन कुमार शर्मा रेलवे में कार्यरत रहने के बाद एसएससी सहित अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहा था। तैयारी के लिए वह प्रत्येक दिन शाम में रेलवे इंटर कालेज गढ़हरा के समीप स्थित बड़ा हनुमान मंदिर परिसर में एसएससी की तैयारी कर रहे सभी साथियों के संग ग्रुप कंपडीशन करता था। सोमवार की रात भी ग्रुप डिस्कशन करने के बाद वह अपने एक साथी के साथ साइकिल लेकर पैदल ही घर जा रहा था। इसी दौरान सिमरिया की ओर से आ रहे काला रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उसे कुचल कर काफी दूर घसीटते लेकर चला गया। घटना देखकर दौड़े आसपास के लोग उसे उठाकर रेलवे उपमंडलीय अस्पताल गढ़हरा ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। अपने साथी के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में रेलवे स्टाफ एवं उसके साथी छात्र भी सदर अस्पताल पहुंचे।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा