Search
Close this search box.

स्वच्छता के बढ़वा के लिए गांवों में भी कचरा उठाव शुरू हुआ

Share:

Ssb

65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के स्कूली बच्चों के बीच किया है, जिसमे सर्वप्रथम रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे भारी संख्या में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा बगहा के लोगों को अपने घरों मे तिरंगा झण्डा लगाने का आह्वान किया । तिरंगा झण्डा के महत्व विषयक निबंध लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के प्रांगण मे ही स्कूली बच्चों और बल कर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

विदित हो की देश मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत देश के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि वो भारतीय झण्डा संहिता 2002 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, स्कूलों-कॉलेजों इत्यादि जगहों पर झंडोत्तोलन करें। इसी क्रम मे 65वी वाहिनी ने अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हैं। जिसके अंतर्गत 24 जुलाई को 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी सोनालिनाला मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे बेतहानी दोन, बेलाताडी दोन, पिपरा दोन इत्यादि गाँव के ग्रामीण, जन प्रतिनिधि,वन विभाग के कर्मी के साथ कार्यक्रम दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी किया।

भावेश धनवंत सहायक कमांडेंट 65वी वाहिनी के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से देश की एकता अखंडता को और बल मिलेगा साथ ही एक साथ काम करने की प्रेरणा भी मिलेगी । उन्होने बताया कि जिन बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लिया गया उनमें विजेता प्रतिभागी को स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया जायेगा ।कार्यक्रम में आर बी सिंह उप कमांडेंट/कार्यवाहक कमांडेंट 65वी वाहिनी,भावेश धनवंत, सहायक कमांडेंट, 65वी वाहिनी, निरीक्षक सामान्य रितेश कुमार, उप प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद, शिक्षक गण जिनमे हिमांशु मालवीय,प्रवीण मिश्रा,अरविंद कुमार,प्रकाश पाठक, मधुरेन्द्र सिंह, लव कुमार, विनय झा,विंध्यावासिनी दुबे,हरेन्द्र यादव, घनश्याम शर्मा सैकड़ो कि संख्या मे स्कूली बच्चे तथा बल कर्मी मौजूद थे ।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news