Search
Close this search box.

उत्तराखंड : डाक कांवड़ से हरिद्वार में हर तरफ जाम ही जाम, डीएम ने बाइक से लिया जायजा

Share:

कांवडि़यों का सैलाब

देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में कांवड़िये और डाक कांवड़िये उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लाने को पहुंच रहे हैं। इससे बैरागी कैंप में जाम की स्थिति पैदा हो गई है। हाईवे और हरकी पैड़ी के आसपास का पूरा क्षेत्र कांवड़ियों की भीड़ से पटा हुआ है। इन सभी क्षेत्रों में सुबह से ही लगभग जाम की स्थिति बनी हुई है।

श्रावण मास की इस कांवड़ यात्रा में शनिवार से गंगाजल जल लेने को धर्मनगरी में डाक कांवड़ यात्रियों का हुजूम उमड़ा हुआ है। दिल्ली हाइवे पर डाक कांवड़ का सबसे अधिक दबाव है। जैसे-जैसे डाक कांवड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जगह कम पड़ती नजर आ रही है। अब तक धर्मनगरी हरिद्वार में आये कांवड़ यात्रियों का आंकड़ा करीब पौने दो करोड़ को पार कर चुका है। हर तरफ डाक कांवड़ के वाहनों की कतारें दिख रही हैं। 26 जुलाई तक तो हर तरफ डाक कांवड़ के बड़े वाहन और बाइकर्स कांवड़ यात्री ही नजर आएंगे।

जिले भर की पुलिस चप्पे-चप्पे पर व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के साथ इसे मुकम्मल बनाने के लिए लगातार अपने अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 2 करोड़ 28 लाख 70 हजार कांवड़ यात्री रवाना हो चुके हैं। हालांकि रुड़की शहर में अब कांवड़ पटरी पर यात्रियों की संख्या कुछ कम होने लगी है।

रविवार को जाम की स्थिति और बड़ी संख्या में कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने के चलते खुद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बाइक से क्षेत्र का निरीक्षण किया और मेले की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि हरिद्वार की ज्यादातर रोड कांवड़ियों से पैक हो गई हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि हरिद्वार के स्थानीय लोगों को कांवड़ियों से कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि इंटरनल सिटी में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। भूपतवाला की तरफ जाने वालों के लिए हिल बाइपास को भी खोलने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग सवा दो करोड़ कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच चुके हैं। आज जो जनसैलाब दिख रहा है। उसके मुताबिक यह आंकड़ा करीब 75 लाख या एक करोड़ के बीच जा सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news