माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक शिक्षा) मंजू शर्मा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जिलेवार जांच टीमें गठित की जाएं। साथ ही ऐसे सहायता प्राप्त विद्यालयों में गोपनीय जांच कराई जाए, जहां खासतौर पर वित्तविहीन व्यवस्था की कक्षाएं भी चल रही हों।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऐसे सहायता प्राप्त विद्यालयों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं, जहां वित्तविहीन कक्षाएं भी चल रहीं हों। यह निर्देश मंत्री समूहों के दौरे के समय फर्रुखाबाद में अधिक फीस वसूली की शिकायत आने के बाद दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक शिक्षा) मंजू शर्मा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जिलेवार जांच टीमें गठित की जाएं। साथ ही ऐसे सहायता प्राप्त विद्यालयों में गोपनीय जांच कराई जाए, जहां खासतौर पर वित्तविहीन व्यवस्था की कक्षाएं भी चल रही हों।
जांच के दौरान अभिभावकों व बच्चों से बात करने के लिए कहा गया है। यही नहीं इस बाबत जांच आख्या भी 25 जुलाई तक निदेशालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं, जहां हाईस्कूल या आठवीं तक सरकार से अनुदान प्राप्त है। वहीं बाकी कक्षाओं में वित्तविहीन पढ़ाई होती है। ऐसे विद्यालयों में ही खासकर फीस वसूली में गड़बड़ी की शिकायत है।
आशा खबर / शिखा यादव