नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चलाया जा रहा अभियान
स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमें में एक बार फिर हड़कम्प मच हुआ है। इसके मद्देनजर सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बेड सुरक्षित लिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा आधिकारी आलोक रंजन ने शुक्रवार को बताया कि जैसे ही जिले में स्वाइन फ्लू के रोगियों की जानकारी हुई तो फौरन स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही साथ सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को यह भी सूचित किया गया है कि अगर इस बीमारी का कोई मरीज भर्ती होता है तो उसके बारे में जरुर सूचित करे। इसके अलावा उस रोगी का उपचार कैसे किया जा रहा है, उसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जाए। सभी अस्पतालों में दस बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बनाकर सुरक्षित रखा जाये।
हैलट अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू वार्ड की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में 20 बेड आईसीयू और 10 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार किए गए हैं। इनके अलावा उर्सला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन और 6 बेड का आईसीयू तैयार है। कांशीराम अस्पताल में 20 बेड आईसीयू और आइसोलेशन के लिए सुरक्षित रखा गया है।
मृत सुअरों की तलाश में जुटा कैटिल कैचिंग दस्ता
स्वाइन फ्लू का केस मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि नगर निगम के कैटिल कैचिंग दस्ता सक्रिय हो गया है। गुरुवार देर शाम तक नगर निगम ने शहर में घूम रहे 20 सुअरों के सीरम सैंपल को जांच के लिए भेजा है। मृत सुअरों का पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर के बड़े 20 सुअर पालकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुअरों को बाड़े से बाहर न छोड़े। शहर में घूमते पकड़े गए जानवरों को जब्त कर लिया जाएगा और पालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
24 से अधिक सुअरों की हो चुकी मौत
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि गोविंदनगर में रामआसरे नगर और रेलवे मैदान के आसपास चौबीस से अधिक सुअरों की मौत की जानकारी मिली है। नगर निगम की टीमों ने वहां की सफाई की है। मृत सुअरों के पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृत सुअरों के खुले में न फेंके : प्रवर्तन प्रभारी
गोविंद नगर में प्रवर्तन प्रभारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि गोविंद नगर क्षेत्र में सुअरों की मरने की सूचना प्राप्त होने के बाद यहां सुअरों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है। सुअर पालकों को चेतावनी दी गई है कि मृत सुअरों के खुले में न फेंके ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव