पुलिस महानिदेशक ने सारंगपुर पहुंचकर दी दिवंगत डीएसपी को श्रद्धांजलि
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने कहा है कि माइनिंग में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है। ऐसे लोगों से कतई नरमी नहीं बरती जाएगी।
पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल गुरूवाल को जिले के सारंगपुर गांव में शहीद डीएसपी सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। अंतिम संस्कार उपरांत डीजीपी ने कहा कि सुरेन्द्र कुमार के साथ हुई घटना बहुत दुखद है। वे बहुत बहादुर पुलिस अधिकारी थे। उनकी हत्या से पुलिस विभाग व उनके परिवार को जो क्षति पहुंची है, उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि डीएसपी सुरेन्द्र कुमार बहुत ही दिलेर और बहादुर अफसर थे। माइनिंग में संलिप्त लोगों को पकडने का प्रयास भी उनकी बहादुरी को दर्शाता है।
उन्होंने हरियाणा पुलिस की ओर सेे दिवंगत डीएसपी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि डंपर के ड्राइवर और क्लिनर को पकड लिया गया है। इसके अलावा 700-800 पुलिस कर्मियों की टीमें बनाकर हमने नूंह पुलिस को दी है। जिन गांव व लोगों के बारे में ऐसी सूचना है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नूंह में जिन गांवों से एसे लोग होने की जानकारी मिली है वहां जाकर पुलिस ऐसे लोगों व माइनिंग में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को सर्च करके कार्रवाई कर रही है।
आशा खबर / शिखा यादव