आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये से अधिक की अफीम सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पांच किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
सहाायक उप निरीक्षक धर्मबीर ने गुरूवार को बताया कि उक्त आरोपी को हिसार के सेक्टर 15 के टी-प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को स्पेशल स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने की फिराक मे उक्त स्थान पर आया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति अपनी पीठ पर एक पिट्ठू बैग लटकाये हुए खङा हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम झारखंड के जिला चतरा के गांव किशुनपुर निवासी बबलू कुमार बताया। खेड़ी जालब के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य की मौजूदगी में तलाशी लेने पर बबलू कुमार के कब्जे से 4500 रुपए, दस्तावेज, मोबाइल फोन और पिट्ठू बैग से एक पॉलिथिन की थैली से अफीम बरामद हुई। वजन करने पर यह अफीम पांच किलो 50 ग्राम पाई गई। बरामद अफीम, धनराशि, दस्तावेज और मोबाइल को कब्जा में लेकर पुलिस ने बबलू कुमार के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया। पकड़े गए आरोपी को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस उसका रिमांड लेने का प्रयास करेगी ताकि अफीम लाने व आगे के खरीददारों बारे पता लगाया जा सके।
आशा खबर /शिखा यादव