अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने एक बयान जारी कर मंगलवार को बताया कि यूक्रेन को एक संघ देश के रूप में आईईए में शामिल हो गया है। यूक्रेन ने वॉरसॉ में आईईए-यूक्रेन संयुक्त संघ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
आईईए ने बताया कि पोलैंड के वॉरसॉ शहर में एक समारोह में संयुक्त एसोसिएशन की घोषणा पर यूक्रेन ने हस्ताक्षर किए हैं। इससे आईईए और यूक्रेन के बीच ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और पुनर्निर्माण प्रयासों को मजबूत तथा विस्तारित करने के लिए लंबे समय से चली आ रही साझेदारी में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
आईईए-यूक्रेन संयुक्त संघ समझौते पर यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गलुशचेंको और आईईए के कार्यकारी निदेशक फातिह बिरोल ने पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुज़ मोराविएकी और पोलैंड के जलवायु और पर्यावरण मंत्री अन्ना मोस्कवा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
आशा खबर / शिखा यादव