सावन के पहले सोमवार पर पुलिस भी शिवभक्तों की सेवा में जुटी, सीपी ने पूछा हालचाल
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद सावन के पहले सोमवार पर बाबा के स्वर्णिम दरबार में दर्शन पूजन का रिकार्ड टूट गया। दरबार में अपरान्ह एक बजे तक लगभग तीन लाख श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके थे। देर शाम तक कुल 06 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरबार में दर्शन के लिए रविवार की शाम से ही श्रद्धालु दरबार में कतारबद्ध होने लगे थे। पूरी रात और दिन में बाबा के दरबार में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। दरबार में शिवभक्तों को श्री काशी विश्वनाथ का झांकी दर्शन ही मिल रहा है। जलाभिषेक गर्भगृह के बाहर लगे अरघे से ही श्रद्धालु कर रहे है। आस्था भक्तिभाव से श्रद्धालु आदि विश्वेश्वर का जलाभिषेक कर रहे हैं। पहली बार शिवभक्त ललिताघाट गंगा द्वार से गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंच रहे हैं। तेज धूप के बावजूद ललिता घाट पर लंबी कतार बनी हुई है।
दर्शन पूजन करने के बाद शिवभक्तों ने कहा, इस बार बड़े ही सहज तरीके से दो घंटे से भी कम समय में बाबा के दर्शन हो गए। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हम आभार जताते है। उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस प्रशासन शिवभक्तों के सहायता में जुटी रही। दिव्यांग और बुजुर्ग दर्शनाथियों के दर्शन पूजन में पुलिस कर्मी मदद करते देखे गये।
खुद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश दर्शनार्थियों का हाल चाल पूछने के साथ उन्हें दर्शन पूजन में दिक्कत न हो इसके लिए बाबा धाम में देर तक श्रद्धालुओं के पास डटे रहे। काशी विश्वनाथ धाम में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी सेवा भाव में दिखे। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध संतोष कुमार सिंह तैनात कर्मियों को दर्शनार्थियों से बेहतर व्यवहार करने का निर्देश रविवार को ही दिए थे।
आशा खबर / शिखा यादव