Search
Close this search box.

हर हर महादेव के जयकारा से गूंजता रहा चप्पा-चप्पा, भगवती स्थानों में जुटी भीड़

Share:

हरिगिरी धाम में भीड़

शिव करेंगे सबका कल्याण हर-हर महादेव : गिरिराज सिंह

सावन माह की पहली सोमवारी और साथ में नागपंचमी को लेकर शिवालय एवं भगवती स्थानों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवारी और नागपंचमी को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने हर हर महादेव का नारा लगाया है।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि शिव की भक्ति कभी निष्फल नहीं होती है, शिव अपने भक्तों का सर्वार्थ कल्याण करते हैं, आज का दिन हर हर महादेव का दिन है। वहीं बिहार एवं आसपास के प्रदेशों में नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवारी को लेकर मिथिला के सावन शिवालय बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा एवं जिला मुख्यालय के कर्पूरी स्थान एवं काली स्थान शिवालय में अहले सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

हरिगिरी धाम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच 20 हजार से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। बेगूसराय के सिमरिया और झमटिया गंगा घाट से लेकर साहेबपुर कमाल तक गंगा घाटों से शिवालय की ओर जाने वाले तमाम रास्ते भगवामय बना हुआ है तथा हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

बेगूसराय में सबसे अधिक भीड़ बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा में उमड़ी है। जहां की रात दस बजे से ही शिवभक्तों के जुटने के कारण सुबह चार बजे विशेष प्रातः पूजा के बाद मंदिर का पट जलाभिषेक के लिए खोल दिया गया। सोमवारी को लेकर भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था काफी दुरुस्त रहा तथा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सुरक्षा बल एवं विकास समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक बंदोबस्त के बीच जलाभिषेक कराया गया।

प्रथम सोमवारी और नागपंचमी एक साथ रहने के कारण भीड़ कम जुटी, लेकिन सिमरिया से गढ़पुरा तक का कांवरिया मार्ग शिवमय बना रहा तथा विभिन्न जगहों पर सेवा शिविर के माध्यम से शिव भक्तों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। इधर, बड़ी संख्या में शिवभक्त रेल से भी जलाभिषेक करने पहुंचे थे, इसके कारण श्रीकृष्ण सिंह नगर गढ़पुरा रेलवे स्टेशन पर भीड़ जुटी रही। दूसरी ओर नागपंचमी को लेकर सुबह से ही मां भगवती विषहरी पूजन एवं झांप चढ़ाने के साथ नाग पूजन के लिए दूध-लावा का भोग लगाने वालों की भीड़ उमड़ी है। विभिन्न जगह मेला लगाए जाने के साथ भगतों द्वारा सांप का करतब दिखाया जा रहा है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news