Search
Close this search box.

ईरान बनेगा शंघाई सहयोग संगठन का नौंवा सदस्य

Share:

ईरान शंघाई सहयोग संगठन का 9वां सदस्य बना | Current Affairs Adda247 in Hindi  | करेंट अफेयर्स पढ़ें हिंदी में

ईरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का नौंवा सदस्य देश बनेगा। यह जानकारी एससीओ के महासचिव झांग मिंग ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि बेलारूस ने सदस्यता के लिए आवेदन किया है। झांग ने कहा कि ईरान को शामिल करने का निर्णय गत वर्ष दुशांबे में आयोजित सम्मेलन में लिया गया था और बेलारूस ने एससीओ में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ईरान संगठन का पूर्णकालिक सदस्य होगा।

उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15-16 सितंबर के बीच होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन होगा। झांग ने कहा कि एससीओ के सदस्य देश, नए सदस्य के शामिल होने पर निर्णय लेने के लिए आम सहमति की व्यवस्था को अपनाते हैं और इसी के तहत बेलारूस के आवेदन पर विचार किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान को 2017 में एससीओ में शामिल किया गया था जिसके बाद संगठन का यह पहला विस्तार है। संगठन का मुख्यालय बीजिंग में है और यह आठ सदस्यीय सुरक्षा समूह है जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजीकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल है।

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में ऑनलाइन एससीओ सम्मेलन का आयोजन किया गया था। वुहान में 2019 के अंत में कोरोना वायरस जनित महामारी फैलने के बाद से शी ने चीन के बाहर यात्रा नहीं की है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news