Search
Close this search box.

साइकिल से महिला-पुरूषाें का जत्था बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना

Share:

फोटो

विचित्र पहल सेवा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया

– यातायात प्रभारी डॉ.के.के. मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया

विचित्र पहल सेवा समिति दुवारा शुक्रवार को शहर के फूलमती मंदिर पर महिलाओं व पुरुषों की बाबा अमरनाथ धाम तक साइकिल यात्रा के लिए जत्था आज रवाना हुआ।

यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को माल्यार्पण, खाद्य सामग्री व धनराशि भेंटकर कर हृदय से अभिनंदन किया गया। साइकिल यात्रा को यातायात प्रभारी डॉ. के.के. मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर हर्षोल्लास के साथ रवाना किया। साइकिल यात्रा में शामिल शिव भक्तों में जल्द भगवान से मिलने की आस व उनके चेहरे पर आत्मिक खुशी झलक रही थी।

समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट में श्रद्धालु जत्थे की धार्मिक आस्था, भावना, साहस व जज्बा देखकर हौसला अफजाई करते हुए उनको हृदय से प्रणाम कर पुष्प वर्षा की गई। साइकिल यात्रा संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि मैं साइकिल द्वारा एक बार अमरनाथ व दो बार वैष्णो देवी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर चुका हूं। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद शुक्रवार को मेरे अलावा पत्नी शारदा देवी, दिनेश कुमार, मंगल सिंह व प्रेमा देवी दो पुरुष व दो महिलाओं के साथ चौथी साइकिल यात्रा प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम लखना स्थित कालका मंदिर, बकेवर स्थित गोपाल मंदिर, शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर, जय गुरुदेव मंदिर, मां शेरावाली मंदिर, पलवल में स्थित दुर्गा मंदिर, फरीदाबाद सेक्टर-16, करनाल में गुरु गोरखनाथ धुना, लुधियाना में पांडव मंदिर, पठानकोट चढ़ाई पर स्थित मां शेरावाली मंदिर, जम्मू-कटरा में स्थित बालाजी मंदिर, बालटाल में पड़ाव के बाद 3 अगस्त को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे। जबकि दर्शन भ्रमण के बाद लगभग 15 अगस्त तक आने की संभावना है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य, लाल जी अग्रवाल, वी.के. दीक्षित, राकेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू गुप्ता, मंदिर के पुजारी दुबे जी व मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

.आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news