उपायुक्त ने बैठक लेकर मजदूरों की मांगों पर ठेकेदारों व खरीद एजेंसियों को दिए निर्देश
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मजदूरों के लिए बने लेबर लॉ का सख्ती से पालन करवाया जाए।
उपायुक्त यहां लघु सचिवालय के सभागार में ऑल फूड एंड लोडिंग-अनलोडिंग मजदूर यूनियन की मांगों पर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के तहत काम कर रहे ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वे कार्यस्थल पर सभी मजदूरों के लिए हाजिरी रजिस्ट्रर लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मजदूरों की पहचान के लिए पहचान पत्र भी जारी करें। उपायुक्त कुमार ने कहा कि मजदूरों के लिए ईपीएफ, ईएसआई का व्यक्तिगत खाता रखा जाए, जिसकी जानकरी संबंधित खरीद एजेंसी के जिला अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मजदूरों से निश्चित घंटे के अनुसार ही मजदूरों से काम लिया जाए। उससे अधिक काम लिए जाने पर उसे ओवरटाइम दें। सप्ताह में मजदूर को साप्ताहिक अवकाश दिया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने सभी ठेकेदारों से कहा कि वे कार्यस्थल पर सभी मजदूरों के लिए आराम करने और भोजन करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाएं और वहां पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि मजदूरों को वर्कर पॉलिसी अनुसार कार्यस्थल पर दुर्घटना होने पर तुरंत इलाज के लिए मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार श्रम विभाग से पंजीकरण सर्टिफिकेट अवश्य लें और यह खरीद एजेंसी को जमा करवाया जाए। हर माह की 7 तारीख तक वेतन या मेहनताना दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर 100 से अधिक श्रमिक है, तो उनके लिए कैंटीन की भी व्यवस्था करवाई जाए। बैठक में डीएफएससी विनीत जैन, हैफेड के डीएम राजेश हुड्डा, हरियाणा वेयरहाउस के डीएम जेएस नारा, डीएफएसओ अनुराधा, लेबर इंस्पेक्टर कमलेश, ठेकेदार विनोद कुमार, हरपाल सिंह, एफसीआई मैनेजर रवि यादव मौजूद रहे।
आशा खबर / शिखा यादव