जल संरक्षण व संवर्धन के लिए अमृत सरोवर योजना साबित होगी मील का पत्थर : राकेश मीणा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के निदेशक राकेश कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न गांवों में जल शक्ति अभियान के तहत करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
गुरुवार को निदेशक राकेश कुमार मीणा ने गांव हिजरावां कलां व खुर्द में पंचायती राज विभाग के बनाए जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। गांव हिजरावां कलां में 12 एकड़ भूमि पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। गांव हिजरावां खुर्द में साढ़े 6 एकड़ भूमि पर 98 लाख रुपये की लागत से ये अमृत सरोवर तालाब बनेंगे। मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मीणा ने अमृत सरोवर तालाब को एक महत्वाकांक्षी और जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि गांव के पानी का सदुपयोग खेतों में सिंचाई के लिए होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बनने वाले सभी अमृत सरोवर तालाबों में पानी को स्वच्छ करने के साथ-साथ इसके तटबंधों पर पेड़ पौधे भी लगाए। इसके अलावा इन तालबों पर गऊघाट भी बनाए जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जल संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत गंदे पानी का उपचार करके उसे खेती लायक बनाना है। गंदे पानी की निकासी होने से गांवों में स्वच्छता रहेगी और जलजनित बीमारियों पर अंकुश लगेगा। पानी की क्षमता बढऩे से जल संरक्षण व भूजल की गिरावट में कमी आएगी।
केंद्रीय नोडल अधिकारी मीणा ने हिजरावां कलां और खुर्द में अमृत सरोवर के निरीक्षण के बाद रतिया लोक निर्माण विश्राम गृह में रिचार्ज बोरवैल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गांव चिम्मो में पौधारोपण अभियान, गांव घासवा में रिजार्च बोरवैल के कार्यों को भी जांचा। केंद्रीय नोडल अधिकारी के नेतृत्व में आई टीम ने गांव बादलगढ, रतनगढ़, समैण में अमृत सरोवर तालाबों की कार्य प्रणाली की बारिकी अध्ययन किया। गांव लहरियां में तालाब के पुनर्रोत्थान तथा पारता में वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिंह बेनीवाल, तकनीकी अधिकारी बिंदु जे वीजू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
आशा खबर / शिखा यादव