Search
Close this search box.

25 लाख की छात्रवृत्ति घोटाले का फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

Share:

छात्रवृत्ति घोटाला में दो साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार, हाईकोर्ट के  आदेश पर एसआईटी गठित कर करवाई गई थी जांच - Prize criminal absconding for two  years ...

उत्तराखंड में हुए 25 लाख की छात्रवृत्ति घोटाले में दो साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने राहुल विश्नोई को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। हाई कोर्ट के आदेश पर एसआईटी गठित कर इस मामले की जांच करवाई गई थी। एसआईटी की जांच में कुछ विद्यालयों की ओर से छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से प्राप्त कर गबन करना सामने आया।

जिला हरिद्वार के थाना सिडकुल में वर्ष 2019 में एन पांवर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के निदेशक राहुल विश्नोई निवासी आवास विकास, ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तब से फरार चल रहा था। राहुल बिश्नोई के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला हरिद्वार की ओर से 15 हजार इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने गुरुवार को राहुल को मोहिनी रोड, देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपित पर छात्रों की 25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति गबन करने का आरोप है।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news