पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर शहीद दिवस पर जहां भारत के खिलाफ जमकर जहर उगलते हुए घाटी में अत्याचार होने का आरोप लगाया। वहीं शहबाज सरकार के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं क्योंकि उनके पिता आसिफ अली जरदारी बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया कि कश्मीरियों ने ‘आजादी की लौ’ को जीवित रखा है। जबकि, सही बात यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर में आएदिन पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए पाकिस्तानी सेना निहत्थे कश्मीरियों पर गोली चला रही है। पाकिस्तान सरकार का विरोध करने वाले पीओके के निवासियों को रातों रात गायब कर दिया जाता है। उन्होंने ट्वीट में दावा किया कि भारतीय ‘अत्याचार’ और ‘उत्पीड़न’ के सामने कश्मीरियों ने पीढ़ियों से स्वतंत्रता की लौ को जीवित रखा है। शहबाज शरीफ के बेटे और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने भी कश्मीर के लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शेखी बघारते हुए दावा किया कि हमारा दिल बहादुर कश्मीरियों के साथ धड़कता है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि वह अपने बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी को अपने जीवनकाल में देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जरदारी ने कहा कि जब बिलावल विदेश मंत्री के तौर पर विदेश गए तो उनके पुराने दोस्तों के फोन आए जिन्होंने कहा कि बिलावल से देश का नाम रोशन होगा।
जरदारी मंगलवार शाम नवाबशाह के जरदारी हाउस में स्थानीय सरकार के नवनिर्वाचित उम्मीदवारों और पीपीपी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वे राष्ट्रपति थे, तो उन्होंने संवैधानिक संशोधनों के माध्यम से प्रधानमंत्री और प्रांतों को सत्ता हस्तांतरित की।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल