जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम जोनल यूनिट (जीजेडयू) ने जीएसटी की चोरी पकड़ी है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह 52.04 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी का मामला है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि जीएसटी कानून के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को माल-रहित चालान के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के लिए डीजीजीआई गुरुग्राम जोनल यूनिट के अधिकारियों ने एक खुफिया जानकारी तैयार की थी, जिसमें पता चला कि एस-1 और एस-15, बुलंदशहर रोड, औद्योगिक क्षेत्र, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित एकेएस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड माल की बुनियादी आपूर्ति के बिना नकली यानी फर्जी आईटीसी का उपयोग करने और उसे जारी करने के काम में लगा हुआ था।
मंत्रालय के मुताबिक इस कार्रवाई में मेसर्स अभिषेक इंडस्ट्रीज से एक विशेष वर्ष में बड़ी खरीदारी की गई थी, जिसके खिलाफ विभिन्न गैर-मौजूद संस्थाओं से अपात्र आईटीसी प्राप्त करने के संबंध में जांच पहले ही डीजीजीआई कार्यालय कर चुकी है। इसके खिलाफ दर्ज सत्यापनों, साक्ष्यों और बयानों के आधार पर मेसर्स एकेएस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद का ऐसे अस्वीकार्य आईटीसी 52 करोड़ रुपये से अधिक है। मेसर्स एकेएस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के निदेशक को 6 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जिसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा