धनौरी-औरंगाबाद मार्ग पर धनौरा और तेलीवाला गांव के मध्य सड़क पर लोहे की फैक्टरी से निकलने वाली राख डालकर बनाया गया बंधा दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। अब यह बंधा राहगीरों की जान पर बन आया है।
गत 6 माह में बहुत से अधिक लोग इस बंधा के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं। राहगीरों ने इस बंधा को मार्ग से हटाने की मांग की है।
गांव तेलीवाला की निकासी का पानी सड़क पर बहता हुआ गांव धनोरा की ओर जाता है। इस पानी से परेशान होकर ग्रामीणों ने गांव धनोरा और तेलीवाला के बीच मुख्य मार्ग पर लोहा फैक्टरी से निकलने वाली राखी डालकर एक करीब ढाई फीट ऊंचा बंधा बना दिया गया है। यह बंधा बाइक सवारों के सामने मौत बनकर खड़ा है। इसके कारण काफी संख्या में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
बीती देर रात गांव टांडा निवासी युवक अपनी बाइक से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे कि अचानक इस बंद से उछल कर वह सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। एक सप्ताह पूर्व भी भगवानपुर से आ रहे एक दंपति भी गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसमें महिला की पसलियों में गंभीर चोटें आई थीं।
अब इस मार्ग से बाइक सवार कांवड़िये भी जल लेने के लिए हरिद्वार जाएंगे। यह बंधा ना जाने कितने लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने वाला है। राहगीरों ने प्रशासन से इस बंद को शीघ्र हटाने की मांग की है।
आशा खबर / शिखा यादव