जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई एवं खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न मुख्य मार्ग पर सघन छापामारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान छापेमारी दल के द्वारा बांका-इंग्लिशमोड़, इंग्लिशमोड़ -पुंसिया रोड, पुंसिया-फुल्लीडुमर रोड, फुल्लीडुमर-बेलहर रोड, बेलहर-कटोरिया रोड एवं कटोरिया-बांका रोड आदि जगहों पर कुल 35 वाहनों का जांच किया गया। जिनमें से 19 वाहनों से कुल 6,88,100 रुपये फाइन किया गया। जांच में 4 बसों का भी शमन किया गया।
जिसमें दिये गये निर्देशों के अनुसार परमिट नंबर, वैधता, बैठने की छमता, रूट चार्ट, महिला, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सीट अंकित नहीं किया गया था। 4 बसों से कुल 40,000 एवं 15 ट्रक से ओवर लोड ( ईंट एवं बालू) अल्ट्रेशन एवं कागजातों की जांच कर 6,48,100 रूपये का फाइन काटा गया। इस अभियान में डीटीओ अशोक कुमार, एमवीआई एवं खनन विभाग कुमार रंजन के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल