चमकदार और एक्ने फ्री त्वचा हर किसी को पसंद आती है। फिर वो चाहे लड़कियां हो या फिर लड़के। अक्सर लोग अपने स्किन को ग्लोइंग और क्लीन करने के लिए पार्लर जाते हैं। जहां महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप चेहरे पर निखार चाहती हैं। तो घर में कुछ नुस्खों की मदद से त्वचा को साफ-सुथरा और चमकदार बनाया जा सकता है। तो चलिए जानें कौन सी हैं वो चीजें।
क्लींजर
चेहरे को क्लीन करने के लिए किसी भी तरह के क्लींजर के इस्तेमाल से बेहतर है कि घर में रखी दही को प्रयोग करें। दही अगर खट्टी हो गई है तो ये बढ़िया क्लींजर का काम करती है। दही में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है। वहीं जब ये खट्टी हो जाती है। तो अच्छे से स्किन को एक्सफोलिएट करती है।
इसका क्लींजर बनाने के लिए जरूरत होगी दही या फिर छाछ की। दही का पानी भी आप इस्तेमाल में ला सकती हैं। दही के पानी को एक चम्मच नींबू के रस और गुलाब जल में मिला लें। फिर इसमे कॉटन बॉल्स को डुबोकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर चेहरे पर लगा रहने दें। फिर धो लें। रोजाना इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। चेहरे पर नेचुरल ग्लो के साथ ही दाग-धब्बे से भी छुटकारा मिल जाएगा।
क्लींजर के साथ ही घर में नेचुरल चीजों के साथ स्क्रब भी किया जा सकता है। स्क्रब करने के लिए भी पार्लर जाने या केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नही है। एक चम्मच ओट्स पाउडर के साथ दही को मिला लें। साथ में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब ये पेस्ट हल्का सा सूखने लगे तो सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों और उंगलियों की सहायता से मसाज करें। इस तरह से चेहरे पर रक्त का संचार बढ़ने से कांति आएगी और नेचुरल स्क्रब से ग्लोइंग स्किन मिलेगी। चेहरे पर मसाज करने के बाद साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें। त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन ये काम करें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा