NTA Postponed UGC NET Exam 2022: एनटीए ने स्पष्ट किया कि अन्य विषयों के लिए नौ जुलाई को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा यथावत रहेगी। इस संबंध में एनटीए ने अपनी वेबसाइट आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है।
UGC NET Exam Postponed 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नौ जुलाई, 2022 को आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। एनटीए ने दो विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा को ऐनवक्त पर टाल दिया है। इस संबंध में एनटीए ने अपनी वेबसाइट आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है। हालांकि, एनटीए ने स्पष्ट किया कि अन्य विषयों के लिए नौ जुलाई को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा यथावत रहेगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET Exam) को दो विषयों के लिए स्थगित कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसाा, नौ जुलाई, 2022 को होने वाली तेलुगु और मराठी विषय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
एनटीए ने बताया कि इस दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार की अपनी राज्य स्तरीय परीक्षाएं भी निर्धारित हैं। ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन में प्रशासनिक और इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता की समस्या हो रही थी। ऐसे में एनटीए ने परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है। संबंधित विषयों की परीक्षा के लिए नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी। अधिसूचना की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है।
UGC NET Exam 2022: एनटीए की ओर से जारी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अंतरिम रूप से जारी किया गया है, बशर्ते कि वे परीक्षा में शामिल होने की पात्रता शर्तें की पूरी करते हों।
- उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए की ओर से प्रवेश- पत्र अब डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
- उम्मीदवार को प्रवेश पत्र को संभाल कर रखें और उसमें की गई किसी भी प्रविष्टि, जानकारी को बदलने का प्रयास न करें।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति भविष्य के संदर्भ के लिए अच्छी स्थिति में सुरक्षित रखें।
- उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in or ugcnet.nta.nic.in तथा AmarUjala.Com/Education पर विजिट करते रहें।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा