सुप्रीम कोर्ट आज (शुक्रवार) एक निजी समाचार चैनल के एंकर रोहित रंजन की याचिका पर सुनवाई करेगा। रोहित ने छतीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का का दरवाजा खटखटाया है। जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच सुनवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि रोहित रंजन के शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद राहुल गांधी की राजनीतिक हलकों में आलोचना हुई। इसके बाद रोहित ने अपने शो में राहुल का बयान गलत ढंग से उद्धृत करने के लिए माफी मांगी।
इस मामले में रोहित के खिलाफ नोएडा और रायपुर समेत दूसरे स्थानों पर एफआईआर दर्ज हुई हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन के गाजियाबाद स्थित घर पहुंची थी। इस बीच नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद रिहा कर दिया था।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल