Search
Close this search box.

रिटायर्ड जज जस्टिस ढींगरा व दो वकीलों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही चलाने की मांग

Share:

Rt Justice SN Dhingra on transferring of Patiala House Court Judge in  Nirbhaya Case | जज का ट्रांसफर निर्भया के मुजरिमों की फांसी में रोड़ा नहीं:  एसएन ढींगरा | Patrika News

अटार्नी जनरल को पत्र लिखकर केस चलाने के लिए सहमति देने की मांग की

दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एसएन ढींगरा और दो वकीलों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई चलाए जाने की मांग की गई है। वकील सीआर जया सुकिन ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर जस्टिस ढींगरा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस चलाने के लिए सहमति देने की मांग की है।

पत्र में पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों की टिप्पणी के खिलाफ जस्टिस ढींगरा के बयान का हवाला दिया गया है। इस बयान को अटार्नी जनरल से अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की सहमति देने की मांग की गई है। पत्र में पूर्व एएसजी अमन लेखी और वकील के रामा कुमार के खिलाफ भी अवमानना की कार्यवाही शुरु करने की मांग की गई है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news