अटार्नी जनरल को पत्र लिखकर केस चलाने के लिए सहमति देने की मांग की
दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एसएन ढींगरा और दो वकीलों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई चलाए जाने की मांग की गई है। वकील सीआर जया सुकिन ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर जस्टिस ढींगरा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस चलाने के लिए सहमति देने की मांग की है।
पत्र में पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों की टिप्पणी के खिलाफ जस्टिस ढींगरा के बयान का हवाला दिया गया है। इस बयान को अटार्नी जनरल से अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की सहमति देने की मांग की गई है। पत्र में पूर्व एएसजी अमन लेखी और वकील के रामा कुमार के खिलाफ भी अवमानना की कार्यवाही शुरु करने की मांग की गई है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल