राजौरी जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद के साथ छह स्टिकी बम बरामद किए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर तालिब हुसैन शाह से पूछताछ के आधार पर ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया था। शाह को उसके सहयोगी फैसल अहमद डार के साथ रविवार को रियासी जिले के एक दूरदराज के गांव में लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया था। उन्होंने कहा कि शाह ने पूछताछ के दौरान राजौरी के अपने गांव दराज में एक ठिकाने की मौजूदगी का खुलासा किया, जिसके बाद उक्त स्थान पर छापेमारी की गई और ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।
अधिकारी ने बताया कि ठिकाने की तलाशी में छह स्टिकी बम, एक पिस्तौल, तीन पिस्टल मैगजीन, पिस्तौल के 19 राउंड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, एके राइफल के 75 राउंड और एंटीना के साथ एक आईईडी रिमोट बरामद हुआ है। शाह और उसके कश्मीरी साथी डार को टक्सन ढोक से तब गिरफ्तार किया गया था जब इन दोनों आतंकियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था। ग्रामीणों की इस बहादुरी के लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने उनके साहस की सराहना की और उनके लिए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल