Search
Close this search box.

Category: | राज्य

बरेली समेत पूरे रुहेलखंड क्षेत्र में इस बार मौसम के मिजाज से विज्ञानी भी हैरान हैं। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि राहत मिल सके, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश होगी या नहीं, यह हवा के रुख पर निर्भर है। people suffering due to the heat stroke and scorching heat in Bareilly रुहेलखंड में गर्मी से लोग बेहाल – फोटो : अमर उजाला Follow Us विस्तार बरेली के मौसम का मिजाज भांपने में इस बार मौसम विज्ञानी भी दुविधा में नजर आ रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थितियां क्या बनेंगी? दरअसल, मौसम विभाग की ओर से पांच दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम सुधरने और बिगड़ने दोनों तरह की बातें कही गई हैं। Trending Videos यानी हल्के-घने बादल मंडराने से बारिश के आसार भी जताए गए हैं। माहौल अनुकूल न बनने पर गर्म हवा के थपेड़े चलने की आशंका भी बताई गई है। अब होगा क्या, ये हवा का रुख तय करेगा। मौसम के पूर्वानुमानों के बीच भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बादल मंडरा रहे, लेकिन बरस नहीं रहे आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, रुहेलखंड क्षेत्र में अभी पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। बादल मंडरा रहे हैं लेकिन उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से विक्षोभ प्रभावी नहीं हो रहा। ये भी पढ़ें- लव स्टोरी में ट्विस्टः गैर समुदाय के युवक से शादी करेंगी महिला दरोगा; भाई बोला- ब्रेनवॉश किया गया लिहाजा, आसमान साफ है और तेज धूप लोगों को बेहाल कर रही है। निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने पर तेज हवाएं चलेंगी। बादलों का जमावड़ा लगेगा और भीषण गर्मी से लोगों को काफी हद तक निजात मिल सकती है। वहीं, अनुकूल स्थिति न बनने पर गर्मी सताएगी। बारिश की उम्मीद पर तेज हवा ने फेरा पानी रविवार की सुबह करीब घंटे भर घने बादल मंडराने से बारिश की उम्मीद लगाए लोगों को निराशा हुई। करीब 8:30 बजे तेज हवाएं चलीं और बादल आगे बढ़ गए। फिर चटख धूप बेहाल करने लगी। ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक से बराती की मौत: डांस करते-करते जमीन पर गिरा 24 साल का संजीव, फिर न उठ सका; लोग समझते रहे मजाक दोपहर दो बजे अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देर शाम तक तपिश बरकरार रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ओपीडी पहुंच रहे हीट स्ट्रोक के मामले सरकारी और निजी अस्पतालों में हर दिन गर्मी से बेहाल हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी मरीज की मौत हीट स्ट्रोक से होने का मामला स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं पहुंचा है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों में हर दिन 10 से 12 केस में हीट स्ट्रोक के लक्षण मिल रहे हैं, जो डायरिया, डिहाइड्रेशन, मतिभ्रम आदि की चपेट में हैं। ये भी पढ़ें- Shani Vakri 2023 : कुंभ राशि में प्रवेश कर शनि की उल्टी चाल शुरू; जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव इधर, लू चलने के पूर्वानुमान के बाद शासन ने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों पर डायरिया और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए ओआरएस के पैकेट, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता कर दी गई है।