Search
Close this search box.

Category: | करियर

UP PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने राज्य में आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (UPPET), 2022 के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों को इस साल प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा, 2022 में शामिल होने की इच्छा है, वे इस नोटिफिकेशन को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस अधिसूचना में पीईटी परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। UP PET 2022: कैसे कर सकेंगे आवेदन? जो भी उम्मीदवार प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर कर जमा कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित होंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार 28 जून, 2022 से हो गई है। वहीं, आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई, 2022 को निर्धारित की है। UP PET 2022: प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि – 28-06-2022 ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि- 27-07-2022 आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि- 03-08-2022