ऐडटेक कंपनी सफलता ने इन दिनों सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग में बेहद ही कम फीस में एक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की है। इन कोर्सेस की मदद से युवा घर बैठे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं और लाखों की सैलरी पा सकते हैं।
वर्तमान समय में कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बनाने और एक आकर्षक वेतन वाली जॉब पाने के लिए स्किल्स का होना बहुत ही जरूरी है। फिर चाहे वो कम्यूनिकेशन स्किल्स हो या तकनीकी ज्ञान। सफलता ने आज के समय में सबसे अधिक डिमांडिंग कोर्सेस जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग में बेहद ही कम फीस में एक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की है। इन कोर्सेस को करके बिजनेसमैन अपने व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं। इसके अलावा युवाओं को बहुत ही आसानी से एक आकर्षक वेतन वाली नौकरी मिल सकती है। इन स्किल्स डेवलपमेंट कोर्सेस को महज 30 -100 घंटे में घर बैठे मोबाइल की मदद से सीखा जा सकता है और बड़े पैकेज वाली जॉब पाने का सपना पूरा किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग के ये कोर्स आपके करियर के लिए जरूरी हैं और कैसे आपको नई ऊंचाई दे सकते हैं।
सफलता का कोर्स ही क्यों?
ये खास कोर्सेस उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं जो कंप्यूटर या तकनीकी ज्ञान से पूरी तरह अनजान हैं। कई बार छात्र महंगी फीस की वजह से भी ऐसे कोर्स में एडमिशन लेने से डरते हैं। ऐसे में Safalta.com ने कैंडिडेट्स की जरूरत और सीखने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इन कोर्सेस को आज महज 999 रुपए की फीस में लांच किया है। इन कोर्सेस को पूरी तरह मोबाइल पर ही सिखाया जाता हैं और इन्हें करने के लिए किसी फॉर्मल डिग्री की आवश्यकता नहीं है।
क्या कहते हैं सफलता के स्टूडेंट्स
लोनी शहर की रहने वाली 17 वर्षीय रूपल ने सफलता के ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लिया था। इसके बाद वह एडवांस कोर्स भी करना चाहती थीं,लेकिन लैपटॉप न होने कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। सफलता ने ना केवल उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई बल्कि उनकी संसाधन की कमी को भी पूरा किया और उनके जुनून को देखते हुए लैपटॉप भी मुहैया कराया। आज रूपल दिल्ली स्थित Sign Square नामक कंपनी के साथ जुड़कर घर से ही हर महीने हजारों रुपए कमा रही हैं। यूपी के शिकोहाबाद शहर के रहने वाले तुषार सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में शामिल होने से पहले शहर के ही एक छोटे से रिटेल स्टोर में स्टोर मैनेजर के रूप में काम किया करते थे। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद महज 30 दिनों के भीतर, उनका जीवन बदल गया और आज तुषार गुरुग्राम स्थित डिजिटल मार्केटिंग की बड़ी एजेंसी AdLift में कार्यरत हैं। सफलता से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके पांच लाख का पैकेज हासिल करने वाले कार्तिकेय सिंह कहते हैं, ‘देश के जाने-माने लर्निंग प्लेटफार्म से इस नई स्किल्स को सीखने की मेरी यात्रा काफी अच्छी रही। मैंने कोर्स पूरा करने के बाद नोएडा स्थित Appinventiv Technology नाम की कंपनी में बतौर डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर नई पारी शुरू की है। डिजिटल मार्केटिंग के इस कोर्स में छात्रों को 30 घंटे की लाइव क्लासेज, 2 मास्टर क्लास सेशन्स, 40 से ज्यादा टूल्स और गूगल सर्टिफाइड एक्सपर्ट का मार्गदर्शन समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।
ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स में ये सब होगा
30 घंटे की लाइव क्लासेज
2 मास्टर क्लास सेशन्स
फ्री स्केचिंग क्लासेस
12 मॉड्यूल्स, 7+ टूल्स की ट्रेनिंग
पाँच जीबी से अधिक के रेफरेन्स और प्रोजेक्ट फाइल्स
इसके साथ ही इन कोर्सेस को कंप्लीट करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप और कंपनियों में साक्षात्कार देने का मौका उपलब्ध कराया जाता है।
इन कोर्सेस की शुरुआत 27 जून 2022 से होने जा रही है। आज यानी 25 जून को एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को ये कोर्सेस महज 999 रुपए की फीस में ही उपलब्ध कराए जाएंगे। कल यानी 26 जून से इन कोर्सेस की फीस 1299 रुपए हो जाएगी। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन लेना चाहते हैं तो अभी safalta digital marketing course दिए गए लिंक पर विजिट करें। अभ्यर्थी ग्राफ़िक डिज़ाइन के कोर्स में एडमिशन के लिए graphic designing course के लिंक पर क्लिक कर इसका हिस्सा बन सकते हैं।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा