Search
Close this search box.

डिजिटल स्किल बदल देगी आपका भविष्य, युवाओं को मिल रहीं बड़े पैकेज पर नौकरियां

Share:

सफलता ने हाल ही में भविष्य की नौकरियों को देखते हुए प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग और एडवांस ग्राफिक डिजाइन जैसे दो स्किल डेवलपमेंट कोर्स लांच किये हैं। कोई भी युवा, प्रोफेशनल, छात्र या गृहिणी इन प्रोग्राम्स में दाखिला लेकर घर बैठे ऐसी स्किल हासिल कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें…

भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या में 65 प्रतिशत भागीदारी युवाओं की है। रोजगार युवाओं के लिए हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है। हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि देश में कॉलेज पास करने वाले हर दो युवाओं में केवल एक युवा ही रोजगार के योग्य है। यानी तकरीबन 48.75 प्रतिशत युवा रोजगार के योग्य नहीं है। ऐसे युवा जो BA, B.Sc. B.Com की डिग्री होने के बाद भी बेहतर नौकरी नहीं पा सके उन्हें डिग्री के साथ साथ स्किल की जरूरत है। टीमलीज के एक सर्वे के अनुसार मौजूदा कर्मचारियों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें डिजिटल स्किल सीखने की जरूरत है। क्योंकि तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी में हर कंपनी डिजिटली काम करने लगी है। 2026 तक देश को 3 करोड़ से अधिक डिजिटली स्किल्ड प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी। ऐसे में अगर आप भी रोजगार तलाश रहे हैं तो सफलता के और जैसे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की मदद ले सकते हैं। ये दोनों ही प्रोग्राम भविष्य की नौकरियों को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किये गए हैं। कोई भी युवा, प्रोफेशनल, छात्र या गृहिणी इन प्रोग्राम्स में दाखिला लेकर घर बैठे ऐसी स्किल हासिल कर सकता है जो उसे बड़े पैकेज वाली डिजिटल नौकरियों के योग्य बना देगी। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक पर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में अपना शानदार कॅरिअर बनाएं।

  • 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
  • 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
  • 100 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
  • 40+ लर्निंग टूल्स
  • 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
  • ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
  • गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर के पेज पर विजिट करिए। जिसके बाद हमारे काउंसलर आपसे संपर्क करेंगे। सफलता कोर्सेज में दाखिले के बाद यहां की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में भी मार्गदर्शन करेगी। आप अपने फोन में डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news