Search
Close this search box.

डिजिटल मार्केटिंग अगले 3 वर्षों में करेगा 6.5 करोड़ भर्तियां, Btech, BCA व अन्य ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका

Share:

डिजिटल मार्केटिंग अगले 3 वर्षों में करेगा 6.5 करोड़ भर्तियां, Btech, BCA व अन्य ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका

Digital Marketing will do 6.5 Cr recruitments in next 3 years,great opportunity for graduate Students-safalta

मैंकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में अगले 3 वर्षों में 6 से 6.5 करोड़ भर्तियां होने जा रही हैं। जिसमें उन युवाओं को कॅरिअर बनाने का अवसर मिलेगा जो डिजिटली स्किल्ड होंगे।स्टैटिस्टा की एक रिपोर्ट से समझते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में जॉब्स कैसे क्रिएट होंगी। रिपोर्ट के अनुसार 1995 में जहां वैश्विक जनसंख्या के 1 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट इस्तेमाल करते थे अब वैश्विक जनसंख्या का 59 प्रतिशत इंटरनेट वर्ग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है।यही वजह है कि अन्य क्षेत्रों की नौकरियों को पीछे छोड़कर डिजिटल मार्केटिंग 86.89 प्रतिशत अधिक जॉब्स देने जा रहा है। बीटेक, बीसीए, बीबीए समेत बाकी सभी ग्रेजुएट्स के लिए डिजिटली स्किल्ड होकर जॉब हासिल करने का यह शानदार मौका है।डिजिटली स्किल्ड होकर आप 4 से 5 वर्षों में 20 हजार की शुरूआती सैलरी से 1 लाख रुपये प्रति महीने की सैलरी तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में निकल रहे करोड़ों जॉब अवसरों को देखते हुए Skill+JobTech प्लेटफॉर्म SAFALTA ने लांच किया है। इस प्रोग्राम में दी जा रही 3 महीने की On Job Training से युवा अपनी कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने का अनुभव हासिल कर रहे हैं। इसी कारण युवाओं को कुछ ही हफ्तों में आकर्षक पैकेज वाली जॉब भी हासिल हो रही है। तो फिर देर किस बात की, दिये गए QR Code को स्कैन कर अभी रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

मौजूदा समय में कहां कितनी नौकरियां

जॉब  नौकरी.कॉम शाइन  टाइम्स जॉब फाउंड इट
कंटेंट मार्केटिंग 36000 27500 62000 19540
डिजिटल मार्केटिंग सेल्स 37100 53100 13627 9765
ई मेल मार्केटिंग 4593 32000 65110 15458
सोशल मीडिया मार्केटिंग 117243 33000 62936 11823
एईओ एक्सपर्ट 126868 2900 58866 12319
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 1193 59561 8100 2236
पीपीसी एक्सपर्ट 5586 6400 868 1288

डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में है बेहतर सैलरी ग्रोथ

अनुभव – जॉब टाइटल – सैलरी प्रति माह

3-6 महीने  -ट्रेनी – 15 से 20 हजार रुपये

1 वर्ष        – एग्जीक्यूटिव              – 20 से 30 हजार रुपये

2 वर्ष        – सीनियर एग्जीक्यूटिव  – 30 से 40 हजार रुपये

3 वर्ष        – मैनेजर                     – 45 से 55 हजार रुपये

4 वर्ष        – टीम लीडर               – 55 से 90 हजार रुपये

5 वर्ष        – हेड ऑफ मार्केटिंग    – 90 हजार से 1.25 लाख रुपये

2023 में डिजिटल मार्केटिंग सीखना इसलिए है जरूरी

  1. शानदार कॅरिअर, बेहतर सैलरी ग्रोथ
  2. मार्केट में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड
  3. वर्क फ्रॉम होम का मौका-काम करने की आजादी
  4. घर बैठे फ्रीलांसिंग करके लाखों कमाने का मौका
  5. कम बजट में बिजनेस शुरू करें
  6. डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं

इन्हें मिली नौकरी, अब बारी आपकी…

1-ऋषिकेश की अदिति असवाल ने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से Switch2us कंपनी में पहली जॉब हासिल कर ली।

2-इंदौर की महिमा जैन ने सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से अपना कॅरिअर स्विच कर A2A Optima में जॉब हासिल की।

  • 100% Job अपॉरचुनिटी
  • 150 घंटे Live+Recorded क्लासेज
  • 40 Job रेडी टूल्स
  • 10 Industry रेडी मॉड्यूल्स
  • 10 केस स्टडीज
  • 3 Month ऑन जॉब ट्रेनिंग
  • लेटेस्ट AI Tools की जानकारी
  • कंटेंट राइटिंग
  • जॉब इंटरव्यू की तैयारी
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
  • Google, Hubspot – SEMRush जैसे 15 सर्टिफिकेट्स
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा

मास्टर और एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम के बैच की शुरूआत 18 सितम्बर 2023 से होने जा रही है। आज यानी 13 सितम्बर को मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले युवाओं को 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।वहीं एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले युवाओं को 3000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इन दोनों कोर्सेज में दाखिला लेने वाले युवाओं के लिए EMI का विकल्प मौजूद है।

एडमिशन में सहायता के लिए पाठक इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 

Head Office Noida – 09310414677
WhatsApp – 9310405008

राय बरेली – 9415171179

हल्द्वानी – 7895701331

वाराणसी – 7905375651

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news