अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार दोपहर युवकों ने नए यमुना पुल पे भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन और चक्का जाम किया जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा , और वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, विपक्षीय दलों ने सरकार के इस योजना को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मायावती ने गुरुवार को लगातार तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 04 वर्ष अल्पावधि वाली ‘अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल