अगर आप भी एक्सेल सीखने के इच्छुक हैं तो सफलता के एडवांस एक्सेल कोर्स अथवा एडवांस एक्सेल कोर्स विद वीबीए पर क्लिक करके अभी रजिस्टर करें और हमारे एक्सपर्ट के साथ एक्सेल के सभी टूल्स का इस्तेमाल करना सीखें।
क्या आप जानते हैं आज के समय में एक्सेल सीखने के कितने फायदे हैं ? नहीं, तो हम बताते हैं। आज की डेट में अगर आपको एमएस एक्सेल सॉफ्टवेयर पर काम करना आता है तो बड़े से बड़ा डेटा छोटी फाइल्स में स्टोर कर सकते हैं। बड़ी से बड़ी गणना, हिसाब आप चुटकियों में कर सकते हैं। अगर आपको किसी बड़े डेटा का विश्लेषण करना है तो वह भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आप अगर मोबाइल चलाते हैं तो भी एक्सेल फाइल्स को मोबाइल पर खोलकर काम कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर में सभी तरह के चार्ट मॉड्यूल होते हैं इनसर्ट कॉलम में जाकर आप एक क्लिक करके उन्हें अपने रिपोर्ट में शामिल कर सकते हैं। एमएस एक्सेल में स्किल्ड युवाओं को आज के समय में कंपनियां न सिर्फ हाथो हाथ ले रही हैं बल्कि उन्हें लाखों के पैकेज भी दिए जा रहे हैं। पद नाम – सालाना पैकेज
1-डाटा एनालिस्ट – 5 लाख
2-फाइनेंसियल एनालिस्ट – 6.5 लाख
3-ऑपरेशन्स एनालिस्ट – 5 लाख
4-बिजनेस एनालिस्ट – 7 लाख
5-एमआईएस एनालिस्ट – 4 लाख
6-प्रोजेक्ट मैनेजर – 12 लाख
7-ऑपरेशन मैनेजर – 8 लाख
8-बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर – 8 लाख
9-अकाउंट मैनेजर – 8 लाख
10-सेल्स मैनेजर – 6 लाख
एडवांस एक्सेल कोर्स विद वीबीए कोर्स में ये है खास
- डेटा पर काम करने के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स
- एडवांस एक्सेल फीचर्स, फंक्शन
- क्षमता बढ़ाने के लिए हैंड्स ऑन प्रक्टिस टास्क
- ट्रबलसूटिंग, डिबगिंग व ऑप्टिमाइजिंग वीबीए के लिए बेस्ट प्रक्टिस
- अन्य छात्रों के साथ काम करने का अवसर
- वीबीए इंटीग्रेशन विद अदर टूल्स
- सैंपल कोड, रिफरेंस गाइड का एक्सेस
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं।