Search
Close this search box.

‘शिप्रा लॉन’ के बाद अब ग्रैंड रोमानिया में चोरी, VIDEO:सूट-बूट पहनें 3 शातिर स्टेज तक पहुंचे; खाना खाकर​ लिफाफों से भरा बैग पार किया

Share:

गोरखपुर में शादियों के सीजन में मैरिज हाउस से होने वाली चोरियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शिप्रा लॉन के बाद अब गोरखनाथ इलाके के बरगदवा में ग्रैंड रोमानिया मैरिज हाउस में चोरी हुई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। यहां शादी का प्रोग्राम चल रहा था। तभी 3 शातिर चोर बकायदा सूट-बूट पहने वहां पहुंचे। इनमें एक कम उम्र का लड़का है। जिस पर कोई शक न कर सके।

लड़का स्टेज तक पहुंचा। जबकि, उसके दो साथी उसे पीछे से फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेज के ठीक बगल में गिफ्ट और निमंत्रण देने वालों के लिए स्टॉल लगाया गया था। चोर स्टॉल पर पहुंचा।

वहां बैठ निमंत्रण नोट कर रहा युवक अपने रिश्तेदार को कुछ देर बैठने के लिए कहता है। दोनों उठकर खड़े होते हैं। इतने में चोर ने पलक झपकते ही लिफाफों से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में करीब 1.25 लाख रुपए। एक सोने का नेकसेल और घर की चाबी थी।

चोरी के बाद मैरिज हाउस से निकलते दो युवक।

13 फरवरी को हुई वारदात
घटना 13 फरवरी की रात करीब 10 बजे की है। लिफाफों से भरा झोला उड़ाते ही युवक वहां से बाहर निकलने लगता है। पीछे से उसके दो साथी भी गेट से बाहर आते हैं। उनमें से एक मैरिज हाउस पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से हाथी भी मिलाया। फिर फरार हो गए। हालांकि, यह पूरा मामला मैरिज में लगे CCTV में कैद हो गया।

चोरों को पकड़ना तो दूर, पुलिस ने अब तक इस मामले में केस तक नहीं दर्ज किया है।
चोरों को पकड़ना तो दूर, पुलिस ने अब तक इस मामले में केस तक नहीं दर्ज किया है।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस, थमा दी पीली पर्ची
लिफाफों से भरा बैग गायब होने की सूचना जैसे ही परिवार को लगी, उनके होश उड़ गए। शादी की खुशियों के बीच गम छा गया। हालांकि, किसी तरह परिवार के लोगों ने शादी की रस्में पूरी की। इसके बाद 14 फरवरी की सुबह पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

पीड़ित ने CCTV फुटेज पुलिस को दिया। लेकिन, चोरों को पकड़ना तो दूर। पुलिस ने अब तक मामले में केस तक नहीं दर्ज किया है। पुलिस पीड़ित को एक जनसुनवाई की पीली पर्ची देकर सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

बारातियों के स्वगात में बीजी था परिवार
तिवारीपुर इलाके के अंधियारीबाग के रहने वाले नागेंद्र श्रीवास्तव दयानंद इंटर कॉलेज के अध्यापक हैं। 13 फरवरी को उनकी बेटी नितीशा ​श्रीवास्तव की शादी थी। बेटी की बारात भी गोरखनाथ इलाके के सुबोषचंद्र बोष नगर जटेपुर से आनी थी।

शादी की फंक्शन राजेंद्रनगर बरगदवा रोड स्थित गैंड रोमानिया मैरिज हाउस से था। 13 फरवरी की रात बेटी की बारात मैरिज हाउस में पहुंच चुकी थी।

तभी रात करीब 10 बजे वहां तीन शातिर चोर पहुंचे। परिवार के लोग बारातियों के स्वागत में व्यस्त थे। जबकि, बाराती मैरिज हाउस में लगे डीजे पर डांस कर रहे थे। दूसरी ओर खाना भी चल रहा था। बारात पहुंचने की वजह से मैरिज हाउस में भीड़ काफी अधिक हो गई थी।

मैरिज हाउस में एक साथ दाखिल होते तीन युवक।

भांजे को दी थी निमंत्रण नोट करने की जिम्मेदारी
मैरिज हाउस में स्टेज के बगल में रिश्तेदारों का निमंत्रण लेने और उसे ​रजिस्टर पर नोट करने की जिम्मेदारी नागेंद्र ने अपने भांजे को दे रखी थी। बारात आने के कुछ देर बाद वहां तीन युवक पहुंचे। इनमें एक युवक की उम्र काफी कम थी। तीनों तैयार थे। देखने में ऐसा लग रहा था, जैसे कोई रिश्तेदार हैं।

मैरिज हाउस में पहुंचते ही तीनों एक- दूसरे से अलग हो गए। एक जाकर सोफे पर बैठ गया। जबकि, दो उसके साथ उसे फॉलो कर रहे थे। इस बीच सबसे छोटा युवक जाकर निमंत्रण वाले स्टॉल के पास खड़ा हो गया। तभी वहां बैठे नागेंद्र को किसी काम के लिए बाहर जाना था। भांजे ने अपने एक दूसरे रिश्तेदार से कुछ देर स्टॉल पर बैठने को कहा।

बैग उड़ाने से पहले सोफे पर मेहमानों संग बैठा रहा शातिर चोर।

रिश्तेदारों के सामने ही उड़ा दिया बैग
बाहर जाने के लिए जैसे ही भांजा खड़ा हुआ और दूसरा रिश्तेदार कुर्सी पर बैठता, इन चंद सेकेंड में चोर ने लिफाफों से भरा बैग उड़ा दिया। वो सबके सामने बैग लेकर फरार हो गया। वापस लौटने पर जब भांजे से रिश्तेदार ने बैग के बारे में पूछा, तो उसने बताया, तुम्हारे पीछे ही तो एक लड़का लेकर निकला है। मुझे लगा वो तुम्हारे साथ है।

कुछ देर में यह बात परिवार के लोगों को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत मैरिज हाउस संचालक से की। मैरिज हाउस प्रबंधन ने जब CCTV चेक किया तो पूरा नजारा कैमरे में कैद मिला। नागेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, बैग के साथ ही मेरे घर की पूरी चाबी भी चोर ले गए। घर आकर मुझे पूरे मकान का लॉक चेंज कराना पड़ा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news