Search
Close this search box.

स्वामी प्रसाद से अधिक धनवान हैं उनकी पत्नी शिवा, मौर्य के पास 8.83 करोड़ रुपये की संपत्ति

Share:

स्वामी प्रसाद मौर्य

विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी शिवा मौर्य उनसे ज्यादा धनवान हैं। स्वामी प्रसाद और उनकी पत्नी के पास कुल आठ करोड़ 83 लाख 26 हजार 80 रुपये की संपत्ति है। इसका खुलासा स्वामी प्रसाद के नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथपत्र से हुआ है। स्वामी प्रसाद के पास 19 लाख 44 हजार 496 रुपये और उनकी पत्नी के पास 83 लाख 51 हजार 584 रुपये की चल संपत्ति है। इस तरह कुल एक करोड़ दो लाख 96 हजार 80 रुपये की चल संपत्ति है। स्वामी प्रसाद के पास एक करोड़ 23 लाख रुपये और पत्नी के पास छह करोड़ 57 लाख 30 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। स्वामी प्रसाद व उनकी पत्नी के पास एक-एक रिवाल्वर व एक-एक रायफल है। स्वामी प्रसाद के पास 30 हजार रुपये कीमत की नीलम की अंगूठी और पत्नी के पास 150 ग्राम सोने के जेवरात 7 लाख 50 हजार रुपये के हैं। स्वामी प्रसाद के नाम कोई वाहन नहीं है पर उनकी पत्नी के पास एक कार है। स्वामी प्रसाद के पास 50 हजार रुपये और पत्नी के पास 55 हजार रुपये नकद हैं।

सीतापुर निवासी जासमीर अंसारी हैं करोड़पति
विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी सीतापुर निवासी जासमीर अंसारी के पास एक करोड़ चार लाख 28 हजार 15 रुपये की संपत्ति है। जासमीर के पास 32 लाख 62 हजार 317 और उनकी पत्नी के पास चार लाख 20 हजार 698 रुपये की चल संपत्ति है। इसी तरह जासमीर के पास दो लाख 95 हजार और उनकी पत्नी के पास 64 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। जासमीर के पास जेवरात नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख पांच हजार रुपये के जेवरात हैं। उनके पास 70 हजार और पत्नी के पास 30 हजार रुपये नकद हैं।

दस करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मुकुल यादव
सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सोबरन यादव के बेटे मुकुल यादव नौ करोड़ 97 लाख 54 हजार 517 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मुकुल यादव के पास एक करोड़ 59 लाख 94 हजार 021 रुपये और उनकी पत्नी के पास 88, 60, 496 रुपये की चल संपत्ति है। मुकुल के पास छह करोड़ 41 लाख और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 08 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। मुकुल के पास दस लाख 35 हजार और उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये के जेवरात हैं। मुकुल के पास एक रायफल और एक रिवाल्वर भी है। मुकुल के पास 1,95 और उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये नकद है।

शाहनवाज के पास नौ करोड़ रुपये की संपत्ति
सपा प्रत्याशी सहारनपुर निवासी शाहनवाज खां 8,95,16,932 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसका खुलासा शाहनवाज के नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथपत्र में हुआ है। शाहनवाज के पास कुल एक करोड़ 45 लाख 58 हजार 569 और पत्नी के पास 92 हजार 954 रुपये की चल संपत्ति है। शाहनवाज के नाम 5 करोड़ 99 लाख 65 हजार 409 और उनकी पत्नी के नाम एक करोड़ 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। शाहनवाज के पास तीन लाख 80 हजार 700 और उनकी पत्नी के पास 18 हजार 300 रुपये नकद है उनके पास 16 लाख 80 हजार रुपये कीमत के 350 ग्राम जेवरात है। उनके पास एक रिवाल्वर भी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news